Pubg Back In India – इंडिया में वापस धमाल कर पायेगा पबजी मोबाइल?

5 नवम्बर से वायरल हो रही खबरों की मुताबिक पबजी मोबाइल 15 नवम्बर तक इंडिया में वापस आने का ऐलान कर सकता है जिसके बाद से ही पबजी के चाहने वाले काफी खुश है हालांकि अब तक भी पबजी मोबाइल की तरफ से कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है

हालांकि इंडिया के कई सारे टॉप स्ट्रीमर्स जैसे क्रोटन ( Kronten Gaming ) और स्काउट ( Scout Pubg ) पबजी मोबाइल के वापस इंडिया में आने की पुष्टि कर चुके है लेकिन क्या बड़ा सवाल यह है की क्या पबजी पबजी मोबाइल इंडियन गेमिंग मार्केट ( Pubg Mobile Dominate Indian Market ) को एक बार फिर से डोमिनेट करने में सफल होगा या नहीं

2 सितम्बर को पबजी मोबाइल के बेन हो जाने के बाद से ही ज्यादातर स्ट्रीमर्स ( Streamers ) Free Fire, Call Of Duty Mobile और Among Us जैसी गेम्स को खेलते है और प्रोफेशनल गेमर्स ( Pro Gamers ) इन्ही गेम्स में अपना इस्पोर्ट्स करियर ( Esports Career ) आगे बड़ा रहे है

Read – Pubg Mobile Back In India, Really?

Pubg Mobile Partnership With Microsoft

लेकिन अब जब पबजी मोबाइल इंडिया में फिर से लांच होने वाला है तो इस्पोर्ट्स प्लेयर्स के लिए वापस से पबजी मोबाइल पर शिफ्ट होना काफी मुश्किल होगा क्योंकि अब तक यह साफ़ नहीं है की भारत सरकार इस गेम पर क्या एक्शन लेने वाली है

गौरतलब है की पबजी मोबाइल ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के साथ ग्लोबल पार्टनरशिप की है यह पार्टनरशिप किस प्रकार की है और इंडिया में पबजी मोबाइल को वापस लाने में माइक्रोसॉफ्ट की क्या भूमिका होगी यह अब तक साफ़ नहीं है

इससे पहली पबजी मोबाइल की रिलायंस जिओ ( Reliance Jio ) और भारती एयरटेल ( Airtel India ) के साथ भी पार्टनशिप करने की खबरे सामने आयी थी जिसको लेकर भी अबतक पबजी कारपोरेशन ने कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है

बैरहाल पबजी मोबाइल के चाहने वाले 15 नवम्बर का इंतजार कर रहे है जब पबजी कारपोरेशन कोई बड़ा ऐलान कर सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

GAMING MEDIA APP

डेली गेमिंग न्यूज़ हिंदी में पाए
10+ गेम्स में ESPORTS करियर शुरू करे
Quiz खेले और दोस्तों के साथ Prank करे
Amazon पर 50 प्रतिशत तक save करे
Previous
Next

APP 1 सेकंड में डाउनलोड हो जायेगा