क्या पबजी अनबेन होगा? | PUBG MOBILE UNBAN IN INDIA
2 सितम्बर 2020 को भारत सरकार ( Goverment Of India ) द्वारा 118 एंड्राइड एप्प्स पर बेन लगा दिया गया था जिसमे पबजी मोबाइल भी शामिल था लेकिन गेमर्स को उम्मीद थी की उनका ये फेवरेट गेम आज नहीं तो कर वापस आ ही जायेगा, लेकिन अब तो पबजी बेन को 2 महीने से ज्यादा समय हो चूका है
30 अक्टुम्बर से पहले तक तो गेम फिर भी चल रहा था लेकिन पबजी मोबाइल को इंडिया में पब्लिश करने वाली कम्पनी टेनसेंट ने बताया की अब वो इंडिया में गेम की सारी सर्विस बंद कर रही है और पब्लिशिंग राइट्स ( Publishing Rights ) इस गेम की पैरेंट कम्पनी पबजी कारपोरेशन ( Pubg Corporation ) को वापस कर दिए गए है
क्या Pubg Mobile Unban होगा?
भले ही टेनसेंट गेम्स ने इंडिया में पबजी मोबाइल की सारी सर्विस बंद कर दी है लेकिन फिर भी गेम के इंडिया में वापस आने की उम्मीद काफी ज्यादा लग रही है क्योंकि पबजी कारपोरेशन गेम के बेन होने के बाद से ही इंडिया में काफी एक्टिव ( Active ) नजर आ रही है जो की काफी बड़ा संकेत है
इस साल अब तक 200 से भी ज्यादा एप्प को बेन किया जा चूका है जिसमे टिक टोक ( Tik Tok ) और यूसी ब्राउज़र ( Uc Browser ) भी शामिल है लेकिन किसी ने भी इंडिया में वापस आने के लिए ज्यादा प्रयास नहीं किया जैसे पबजी मोबाइल कर रहा है
जिसके कारण पबजी के फैंस को लगता है की आज नही तो कल गेम को अनबेन तो होना ही है और इस बात में दम भी है क्योंकि पबजी या फिर किसी भी एप्प को हमेशा के लिए बेन नहीं किया गया था
Pubg Mobile कब तक अनबेन हो सकता है?
पबजी कब तक अनबेन होगा इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि पबजी कारपोरेशन ने 8 सितम्बर 2020 के बाद से कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट ( Official Statement ) जारी नहीं किया है और अब तक जो भी न्यूज़ आ रही है वो थर्ड पार्टी सोर्स ( Third Party Source ) के द्वारा आ रही है जिस पर 100 प्रतिशत विश्वास करना भी सही नहीं है
लेकिन इन्ही थर्ड पार्टी सोर्स की माने तो पबजी कारपोरेशन पबजी मोबाइल इंडियन वर्जन ( Pubg Mobile Indian Version ) को लेकर इंडिया में वापसी कर सकती है जिसमे अभी भी दिसंबर तक का समय लग सकता है
यदि आप गेमिंग की न्यूज़ से डेली अपडेट रहना चाहते है तो आप हमारी एप्प को डाउनलोड कर सकते है