Pubg Names in hindi | Best Funny pubg hindi names

Pubg Mobile तो हम सभी खेलते है और इसमें काफी सारी ऐसी चीज़े होती है जो हमे खूब पसंद आती है उन्ही में से एक Pubg Names In Hindi भी है आपने गेम खेलते वक्त कई सारे Interesting Names देखे होंगे

जिन्हे देखकर आपका भी कुछ Funny Pubg Names रखने का मन किया होगा और हो भी क्यों न Pubg Mobile में आपके दोस्त या Enemy आपको कैसे Judge करता है उसमे आपके Name का बहुत बड़ा योगदान होता है तो चलिए आज आप Pubg Mobile में Stylish Names से जुडी कुछ टिप्स Hindi में देते है 

Best Pubg Mobile Names In Hindi?

Pubg me name kya rakhe

Pubg Mobile में जो हम Name रखते है वही गेम में हमारी Identity होती है जिसके बाद आपके दोस्त भी आपको उसी नाम से बुलाने लगते है इसको हम गेम की भाषा में In Game Name ( IGN ) कहते है इसका मतलब ऐसा नाम जिसके द्वारा गेम में हमारी पहचान होती है या जिसके द्वारा हमें जाना जाता है 

जैसा की हमने आपको पोस्ट की शुरुआत में ही बताया की आपके दोस्तों के साथ साथ Enemy भी आपको आपके IGN से ही Judge करते है यदि आपने कोई Smart और Stylish Name रखा है तो आपको गेम में प्रो माना जा सकता है लेकिन यदि आपने कोई Simple Name  रखा है तो आप अच्छा भी खेलते होंगे आपके दोस्त आपको Noob ही मानेंगे

Pubg Me Name Kya Rakhe?

यदि आप भी यही सोच रहे है की Pubg Mobile में नाम क्या रखे तो हम आपकी यह समस्या भी दूर कर देते है हम आपको निचे कुछ खास जानकारी दे रहे है जिनको ध्यान में रखकर आप अपने लिए Best Pubg Name रख सकते है 

Clan Name

सबसे पहले आपके नाम की शुरुआत में जिस भी Clan या Team में आप है उसका Prefix जरूर होना चाहिए वो ज्यादा बेहतर दीखता है उदहारण के लिए यदि आपके Clan का नाम Indian Tigers है तो आप Prefix में ‘IT‘ का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यदि आप किसी Clan में नहीं है तो आप इसे नजरअंदाज भी कर सकते है 

Stylish Symbol

आप अपने Clan Prefix के बाद कोई Stylish Symbol लगा सकते है जैसा की आपने बहुत सारे प्लेयर्स के नाम में देखा होगा 

अपने Name के लिए Stylish Symbol ढूंढने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना है जिसके बाद सर्च कीजिये ‘Stylish Symbol For Pubg’ वहा पर आपको ढेर सारी Apps मिल जाएगी फिर आपको उनमे से अपनी मन पसंद एप्प को डाउनलोड कर लेना है जिसके बाद आप अपने लिए एक बेहतरीन Stylish Symbol चुन सकते है 

Use Real Name

Clan Prefix और Stylish Symbol चुनने के बाद आप अपना Real Name का शार्ट फॉर्म लगा सकते है उदहारण के लिए यदि आपका नाम Nikhil Sharma है तो आप IT – NikhiL इस तरह अपना In Game Name सेट कर सकते है 

लेकिन यदि आप अपना रियल नाम नहीं रखना चाहते है तो आप अपने लिए कोई और स्पेशल नाम सोच सकते है जैसा की ज्यादातर Pubg प्लेयर्स रखते भी है आप Mortal और Scout को तो जानते ही होंगे जिनका असली नाम Naman Mathur और Tanmay Singh है लेकिन आप इन्हे किसी और ही नाम से बुलाते है बस आपको भी अपने लिए कुछ ऐसा ही नाम सोचना है 

Unique IGN

ध्यान रहे की आपका IGN सबसे अलग और Unique होना चाहिए बहुत सारे प्लेयर्स Popular Pubg Clans के नाम को कॉपी कर लेते है लेकिन यह न तो प्रोफेशनल दीखता है और आपका नाम भी Unique नहीं रहेगा इसलिए ध्यान रहे की आप अपने In Game Name में किसी दूसरे Clan का Prefix या नाम इस्तेमाल नहीं करे 

Funny Pubg Names 

आपने बहुत सारे Pubg प्लेयर्स के नाम देखे होंगे जिनको देखकर आपको हसी जरूर आई होगी ऐसा ही कभी कभी पॉपुलर प्लेयर्स जब लाइव होते है तब उनकी स्ट्रीम पर भी हुआ है जब उनके सामने कुछ ऐसे प्लेयर्स आते है जिनके नाम में अलग ही क्रिएटिविटी दिखती है तो क्या आपको भी कुछ ऐसा ही नाम रखना है जिनको देखकर आपके दोस्त भी हैरान हो जाये

यदि आपको अपने IGN में कुछ Funny Name रखना है तो आपको ये सोशल मीडिया पर ढूंढने से नहीं मिलेगा आपको बस अपने दिमाग से ही कुछ Unique और Creative नाम सोचना है लेकिन फिर भी यदि आप इंटरनेट से ही अपने लिए Funny Pubg Name लेना चाहते है तो यह आपके ऊपर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

GAMING MEDIA APP

डेली गेमिंग न्यूज़ हिंदी में पाए
10+ गेम्स में ESPORTS करियर शुरू करे
Quiz खेले और दोस्तों के साथ Prank करे
Amazon पर 50 प्रतिशत तक save करे
Previous
Next

APP 1 सेकंड में डाउनलोड हो जायेगा