फ्री फायर में प्रो कैसे बने? – Free Fire Tips In Hindi
हेलो गेमर्स आपका हमारी इस साइट में स्वागत है दोस्तों पबजी मोबाइल गेम बेन होने के बाद से सभी प्लेयर्स फ्री फायर गेम खेलना पसंद कर रहे है क्योंकि इस गेम के ग्राफिक्स भी पबजी की तरह ही है लेकिन किसी को ये नहीं पता की Free Fire me pro kaise bane? तो चलिए आज की इस पोस्ट में इसी के बारे में जानते है
प्रो स्क्वाड ( Pro Squad ) के साथ खेले
यदि आपको फ्री फायर में प्रो बनना है तो इसके लिए जरुरी है की आपके साथ साथ आपके स्क्वाड मेंबर्स भी अच्छा खेले, क्योंकि यदि आपके स्क्वाड मेंबर्स या टीममेट नूब हुए तो वो आपका फायदा कम नुकसान ज्यादा करवा देंगे इसलिए ध्यान रहे की आप प्रो स्क्वाड के साथ खेले
अच्छा गेमिंग डिवाइस ( Gaming Device ) इस्तेमाल करे
ज्यादातर नूब प्लेयर्स के पास अच्छा गेमिंग डिवाइस नहीं होता है और उनका डिवाइस लेग कर के चलता है इस कारण वो फ्री फायर में प्रो नहीं बन पाते है तो इसलिए यह जरुरी है की आप किसी अच्छे फ्लैगशिप डिवाइस में ही खेले, जिसके बाद आपका गेमप्ले सुधर जायेगा
सेंसिटिविटी ( sensitivity ) सही करे
नूब प्लेयर्स को सेंसिटिविटी के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है और वो डिफ़ॉल्ट सेंसिटिविटी पर ही गेम खेलते है लेकिन यह सबसे बड़ी गलती है आपको यदि प्रो प्लेयर्स की तरह खेलना है तो आपको अपने मोबाइल डिवाइस के हिसाब से सेंसिटिविटी ठीक करना है
अच्छी क्वालिटी वाले हेडफोन ( Headphone ) इस्तेमाल करे
पबजी मोबाइल की तरह फ्री फायर में भी गेम का साउंड हमारे गेमप्ले को सुधारने में अहम भूमिका निभाते है यदि आपके हैडफ़ोन अच्छे नहीं होंगे तो आप अच्छी तरह गेम नहीं खेल पाएंगे इसलिए यह जरुरी है की आप प्रो बनने के लिए अच्छी क्वालिटी के हैडफ़ोन ख़रीदे
ऊपर दी गयी टिप्स को फॉलो करके आप फ्री फायर में प्रो प्लेयर बन सकते है इसके अलावा भी कई और भी चीज़े होती है जो आपके गेमप्ले में सुधार ला सकती है
2 Comments