Pubg India – भारत सरकार ने नहीं दी गेम लांच करने की अनुमति, जाने पूरी खबर
जब से Pubg Corporation ने पबजी मोबाइल के इंडियन वर्शन का ट्रेलर लांच किया है तभी से गेमर्स इस गेम का बेसब्री से इंतजार कर रहे है लेकिन अब ट्रेलर लांच हुए 1 महीने से ज्यादा का वक्त हो चूका है फिर भी गेम अभी तक प्ले स्टोर या एप्प स्टोर पर नहीं आया है इसी बिच गेम के लांच होने से जुडी बड़ी खबर आ रही है जो पबजी लवर्स को मायूस कर सकती है
Pubg Mobile India Launch Update
तो कहानी शुरू होती है 30 नवंबर को जब Divyanshu नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने Right To Information ( Rti ) का इस्तेमाल करते हुए MEITY से पूछा की क्या अब तक भारत सरकार या किसी अन्य ऑफिसियल सस्था जो भारत सरकार से जुडी हो उसने Pubg Mobile के इंडियन वर्शन को लांच करने की अनुमति दी है या नहीं?
जिस पर MEITY ने 11 दिसंबर को दिए अपने जवाब में बताया की अब तक Pubg Mobile India या फिर इससे जुड़े किसी भी दूसरे वर्शन को इंडिया में वापस लांच करने की अनुमति नही दी गई है इसका मतलब यह नहीं है की गेम को अनुमति नहीं दी जाएगी लेकिन जवाब देने की तारीख यानि 11 दिसंबर तक ऐसा नहीं हुआ है
यह खबर अवश्य ही गेम के चाहने वालो को मायूस करने वाली है क्यूंकि भारत सरकार की अनुमति के बिना गेम वापस लांच होना नामुमकिन है कुछ विश्वसनीय सूत्रों की माने तो पबजी मोबाइल अगले 2 से 3 महीने तक लांच नहीं हो सकता है हालांकि ADIX ESPORTS इस खबर की पुस्टि नहीं करता है
आपको बता दे की गेम को बेन हुए अब तक 3 महीने से भी ज्यादा वक्त हो चूका है लेकिन अब तक गेमर्स पबजी मोबाइल का कोई भी अलटरनेटिव नहीं ढूंढ पाए है और अभी भी इस गेम को VPN या किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल करके खेल रहे है