Among Us गेम में इम्पोस्टर ( Imposter ) कैसे बने?
आज के समय Among Us Game सब का फेवरेट बन गया है स्मार्टफोन हो या पीसी आजकल सभी इसी मजेदार गेम को खेलना पसंद कर रहे है और हो भी क्यों ना इस गेम का गेमप्ले है ही इतना शानदार और यही कारण है की यह गेम इतने अच्छे ग्राफिक्स नहीं होने के बावजूद भी इतना पॉपुलर हो गया है
इस गेम में सभी इम्पोस्टर ( Imposter ) बनना ही ज्यादा पसंद करते है क्योंकि जो मजा गेम में इम्पोस्टर बनके खेलने में होता है वो किसी और में नहीं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले है की आप कैसे among us में ज्यादा से ज्यादा बार इम्पोस्टर बन सकते है तो चलिए जानते है
Among Us गेम में हर बार Imposter कैसे बनते है?
सबसे पहले तो यह जानना जरुरी है की क्या गेम में ऐसा कोई फीचर मौजूद है जिसकी मदद से हम हर मैच में इम्पोस्टर बन सकते है या फिर जब चाहे तब इम्पोस्टर बन जाये ?
हम आपको बता दे की गेम में ऐसा कोई भी फीचर नहीं है जिसकी मदद से हम हर मैच में इम्पोस्टर बन सके क्योंकि गेम सभी प्लेयर्स को इम्पोस्टर बनने का बराबर मौका देता है और यह सब सिस्टम की मदद से ऑटोमेटेड होता है
तो अब आप कहेंगे की ऐसा कोई तरीका नहीं जिसकी मदद से हम गेम में ज्यादा से ज्यादा बार इम्पोस्टर बन पाए तो आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ सुरक्षित तरीके बताने जा रहे है जिनका इस्तेमाल करके आप गेम में बार बार इम्पोस्टर बन सकेंगे
गेम को खुद ही होस्ट ( Host ) करे
यह पहला और सबसे कारगर तरीका है यह अक्सर देखा गया है की हम खुद ही किसी गेम को होस्ट करते है तो उसमे इम्पोस्टर बनने का मौका सबसे ज्यादा होता है अक्सर जो होस्ट होता है गेम उसी को इम्पोस्टर का रोल दे देता है तो चलिए अब जानते है की आप गेम को कैसे होस्ट कर सकते है?
- Among Us गेम को ओपन करे करे और फिर ऑनलाइन के ऑप्शन को चुने
- अब आपको होस्ट ( Host ), पब्लिक ( Public ) और प्राइवेट ( Private ) के रूप में तीन ऑप्शन नजर आएंगे
- आपको होस्ट के निचे दिख रहे क्रिएट गेम ( Create Game ) के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- यहाँ आप अपने मुताबिक मैप चुन सकते है साथ ही गेम की बाकि सेटिंग्स को भी बदल सकते है
- इसके बाद आपको कन्फर्म ( Confirm ) के बटन पर क्लिक करके गेम को स्टार्ट ( Start ) कर देना है
जैसा की हमने आपको बताया था की गेम में ऐसा कोई फीचर मौजूद नहीं है जिसका इस्तेमाल करके आप हर मैच में इम्पोस्टर बन सके लेकिन यदि आप गेम को होस्ट करते है तो इम्पोस्टर बनने की उम्मीद भी बढ़ जाती है
गेम में ज्यादा इम्पोस्टर ( Imposter ) रखे
यदि आप गेम में इम्पोस्टर की संख्या ज्यादा रखेंगे तो औटोमाटिकली आपके भी ज्यादा बार इम्पोस्टर बनने की उम्मीद होती है क्यूंकि गेम में सबके पास इम्पोस्टर बनने का बराबर मौका होता है
उदाहरण के लिए
- यदि आप 10 प्लेयर के गेम में 1 इम्पोस्टर सेट करेंगे तो आपके इम्पोस्टर बनने की उम्मीद 10 प्रतिशत होगी
- इसी तरह यदि आप इम्पोस्टर की संख्या को बढ़ाकर 2 कर देते है तो आपके इम्पोस्टर बनने की उम्मीद भी दुगुनी हो जाती है
- गेम में 3 इम्पोस्टर होने पर सबसे ज्यादा बार आपके भी इम्पोस्टर बनने की उम्मीद होगी और यदि आप भाग्यशाली रहे तो आप हर मैच में भी इम्पोस्टर बन पाएंगे
यदि आप खुद गेम को होस्ट नहीं करना चाहते तो पब्लिक ( Public ) के ऑप्शन पर जाकर दूसरे गेम्स ज्वाइन कर सकते है जहा पर ऊपर की तरफ 3 इम्पोस्टर वाले गेम्स का ऑप्शन होगा जिस पर क्लिक करके आप आसानी से खेल पाएंगे
Among Us गेम के लिए कुछ बोनस ( Bonus ) टिप्स
- जब भी आप इम्पोस्टर बने तो कोशिश करे की बाकि प्लेयर्स को एक एक करके किल ( Kill ) करे
- यदि आप क्रूमेंट ( Crewmate ) बने है तो हमेशा किसी दूसरे क्रूमेंट के साथ रहे इससे आप ज्यादा से ज्यादा समय तक इम्पोस्टर से बच पाएंगे
- यदि आपके साथ कोई और भी इम्पोस्टर बना है तो दोनों साथ में रहकर डबल किल ( Double Kill ) करने की कोशिश करे और साथ ही वोटिंग के दौरान एक दूसरे को वोट ना करे
- यदि आप अपने दोस्तों के साथ खेल रहे है तो डिस्कॉर्ड पर वॉइस चैनल बनाकर कनेक्ट करे और जब भी वोटिंग हो तभी अनम्यूट ( Unmute ) करके चर्चा करे
- इम्पोस्टर और क्रूमेंट के बिच संतुलन बनाये रखने के लिए 10 प्लेयर्स के गेम में 2 से ज्यादा इम्पोस्टर न रखे
Conclusion
हमने इस पोस्ट में आपको बताया है की Among Us Game में इम्पोस्टर कैसे बने सकते है वैसे जहा तक इस गेम के पॉपुलर होने की बात करे तो इंडिया में पबजी के बैन होने के बाद से ज्यादातर बड़े स्ट्रीमर्स Among Us खेलना ही पसंद कर रहे है उम्मीद की जा सकती है की यह गेम अभी इंडिया में और भी पॉपुलर हो सकता है