इस्पोर्ट्स अवार्ड क्या है? ( Esports Awards Kya Hai )

हेलो दोस्तों Adix Esports में आपका स्वागत है आपने कई सारे खेलो जैसे क्रिकेट, फूटबाल टेनिस आदि में देखा होगा की जो भी प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करता है या उस खेल में सर्वश्रेष्ठ होता है उसे अवार्ड्स दिए जाते है और ऐसा हर साल होता है

इसी तरह गेमिंग इंडस्ट्री ( Gaming Industry ) में भी सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स और स्ट्रीमर्स और अवार्ड्स दिए जाते है जिसे हम ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स कहते है तो आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स क्या है ( Esports awards Kya Hai ) और ये किसे और क्यों दिए जाते है 

ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स ( Esports Awards ) का इतिहास

ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स की शुरुआत साल 2014 से हुई थी और यह अवार्ड गेमिंग इंडस्ट्री या फिर ईस्पोर्ट्स की सर्वश्रेष्ठ हस्तियों को दिए जाते है खास बात यह है की ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए कोई सरकारी विभाग नहीं है जैसा की बाकि खेलो में होता है

पूरी दुनिया में ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स देने का काम सयुंक्त राज्य अमेरिका ( United Stats Of America ) की एक प्राइवेट कम्पनी करती है इस कम्पनी का नाम भी Esportsawards.com ही है यह अवार्ड हर साल ओक्टुम्बर और नवम्बर के महीने में दिए जाते रहे है

ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स कैसे दिए जाते है

ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स किसे दिए जायेंगे ये वोटिंग ( Voting ) के द्वारा तय होता है इस वोटिंग में कोई भी व्यक्ति Esportsawards.com पर जाकर भाग ले सकता है इसके कई सारे चरण और केटेगरी होती है

ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 में कोनसी केटेगरी है? ( Esports Awards Categories )

esports award team soul

साल 2020 में जो ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स दिए जा रहे है इसमें कई सारी केटेगरी शामिल है कुछ पॉपुलर अवार्ड्स की लिस्ट हमने नीचे दे रखी है

Content Creator Of The Year – यह अवार्ड साल के सर्वश्रेष्ठ कंटेंट क्रिएटर ( Content Creator ) को दिया जाता है

Esports Collegiate Of The Year – यह अवार्ड गेमिंग इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले व्यक्ति या आर्गेनाइजेशन को दिया जाता है

Esports Mobile Game Of The Year – यह अवार्ड इस साल के सबसे लोकप्रिय गेम को दिया जाता है ये भी वोटिंग के द्वारा ही तय होता है

Esports Personality Of The Year – यह अवार्ड साल के सर्वश्रेष्ठ ईस्पोर्ट्स प्लेयर को दिया जाता है

Streamer Of The Year – यह इस कैटेगरी का सबसे पॉपुलर अवार्ड है साल के सर्वश्रेष्ठ स्ट्रीमर को यह अवार्ड मिलता है

Esports Analyst Of The Year – यह अवार्ड साल के सबसे बेहतरीन एनालिस्ट ( Analyst ) को दिया जाता है

Esports Caster Of The Year – साल का सबसे बेहतरीन और लोकप्रिय कॉस्टर ( Caster ) इस अवार्ड का हक़दार होता है

Esports Coach Of The Year – यह अवार्ड साल के सर्वश्रेष्ठ ईस्पोर्ट्स कोच ( Esports Coach ) को दिया जाता है

Esports Mobile Player Of The Year – यह अवार्ड साल के सबसे लोकप्रिय मोबाइल प्लेयर के नाम जाता है इस अवार्ड के लिए इंडिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्रीमर मोर्टल ( Soul Mortal ) भी नॉमिनेट हुए है

ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए वोट कैसे करे? ( Esports Awards Vote )

जैसा की हमने आपको बताया की ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए कोई भी अपने फेवरेट सेलिब्रिटी को वोट दे सकता है वोटिंग करने की आखिरी डेट 8 नवम्बर 2020 है तो चलिए अब जानते है की ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए वोट कैसे करते है

esports awards 2020

  • इसके लिए www.esportsawards.com पर जाये
  • इसके बाद नेविगेशन मेनू पर क्लिक करके वोट वाले सेक्शन पर जाये
  • अब आपको केटेगरी सेलेक्ट करनी है जहा आप वोट करना चाहते है
  • केटेगरी पर क्लिक करने के बाद आपको अवार्ड्स के नाम और नॉमिनी दिख जायेंगे
  • आप किसी अवार्ड के लिए जिस भी सेलिब्रिटी को वोट करना चाहते है उस पर क्लिक कर दे
  • वोट करने के बाद आपको स्क्रीन स्क्रॉल करना है जहा आपको सबमिट वोट ( Submit Vote ) के बटन पर क्लिक कर देना है

Conclusion

आज की इस पोस्ट में हमने आपको ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है हमे उम्मीद है की अब आप जान पाए होंगे की ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स क्या है ( Esports Awards Kya Hai ) और साथ ही अब आप ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए वोट करने में भी सक्षम है आप हमारी दी गयी जानकारी को फॉलो करके 8 नवम्बर 2020 से पहले जाकर अपने फेवरेट प्लेयर या स्ट्रीमर को वोट कर पाएंगे

वोटिंग खत्म होने के बाद विनर जो भी होगा उसकी जानकारी हम आने वाली पोस्ट में देंगे यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे जिससे की वो भी ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स के बारे में जान पाए

Kanhaiya Patidar

Kanhaiya Patidar is content reviewer for adixesports, he is from Ratlam ( Madhya Pradesh ), for sure this 20 year boy has sharp writing skills.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

GAMING MEDIA APP

डेली गेमिंग न्यूज़ हिंदी में पाए
10+ गेम्स में ESPORTS करियर शुरू करे
Quiz खेले और दोस्तों के साथ Prank करे
Amazon पर 50 प्रतिशत तक save करे
Previous
Next

APP 1 सेकंड में डाउनलोड हो जायेगा