How To Play Among Us – Play Online, Esports, Rules In Hindi
हेलो दोस्तों ADIXESPORTS.COM में आपका स्वागत है दोस्तों Pubg बेन होने के बाद इंडियन स्ट्रीमर्स और गेमर्स नए गेम खेल रहे है लेकिन जनता Among Us गेम को सबसे ज्यादा पसंद कर रही है जिसको इंडिया के टॉप स्ट्रीमर मोर्टल अपनी स्ट्रीम पर खेल चुके है और इसी कारण से यह गेम पिछले एक हफ्ते में काफी पॉपुलर हुआ है
लेकिन यदि आपको अभी तक पता नहीं है की Among Us क्या है और इसे खेला कैसे जाता है ( How to Play Among Us? ) तो चिंता की कोई बात नहीं आज की इस पोस्ट में हम आपको इस गेम से जुडी सारी जानकारी देने वाले है
Among Us – How to Play?
How to Play Among Us एक ऑनलाइन मल्टीप्लयेर सर्वाइवल गेम ( Online Multiplayer Survival Game ) है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते है इस गेम के ग्राफिक तो इतने अच्छे नहीं है लेकिन Among Us के पॉपुलर होने का कारण गेम के टास्क ( Task ), मिशन ( Mission ) और सबसे मजेदार गेमप्ले ( Gameplay ) है तो चलिए जानते है की Among Us कैसे खेलते है
सबसे पहले यदि आपको Among Us Download करना है तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर गेम का नाम सर्च करना है इस गेम का साइज 72 mb है और अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है
Among Us एक स्पेस गेम ( Space Game ) है जिसमे 10 लोग एक साथ खेल सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको गेम को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है फिर जैसे ही आप गेम को ओपन करेंगे उसके बाद आपको ऑनलाइन मोड पर क्लिक करना है
ऑनलाइन मोड ( Online Mode ) में आप या तो खुद होस्ट बन सकते है पब्लिक ( Public ) पर क्लिक करके किसी और के रूम को ज्वाइन कर सकते है इसमें एक तीसरा ऑप्शन प्राइवेट ( Private ) मोड का भी होता है जिसमे आपके जिस दोस्त ने होस्ट किया है आप उससे कोड लेकर अपने दोस्त के साथ खेल सकते है
Read This – Pubg Indian Version – Pubg and jio partnership, download link, Release Date
Among Us Play Online
इस गेम में दो तरह के केरेक्टर होते है एक होते है नोर्मल क्रू प्लेयर्स ( Normal Crew players ) और दूसरे होते है इंपोस्टर ( Imposters ) जो कि गेम में ट्विस्ट लाते है इंपोस्टर का काम गेम में मौजूद क्रू प्लेयर्स को मारना होता है और वो भी बिना किसी को पता चले जब भी इंपोस्टर किसी क्रू मेंबर को मारता है तो उसके बाद इमरजेंसी मीटिंग होती है
जिसमें सारे मेंबर वोटिंग करके यह डिसाइड करते है कि इंपोस्टर कोन है जिस भी गेम में मौजूद सारे मेंबर्स में से जिसको भी सबसे ज्यादा लोग वोट करते है वो गेम से एलिमिनेट हो जाता है और इसी प्रकार गेम फिर से आगे बड़ता है इंपोस्टर इसके बाद फिर किसी क्रू मेंबर को मारने का ट्राय करता है जबकि नोर्मल क्रू मेंबर्स गेम में दिए हुए टास्क को पूरा करते है
- एक गेम में कम से कम 4 और ज्यादा से ज्यादा 10 प्लेयर्स एक साथ खेल सकते है
- एक गेम में 1 से लेकर 3 इंपोस्टर हो सकते है जिसको गेम का होस्ट डिसाइड करता है
Among Us Tips
- जब भी आप अपने दोस्तो के साथ खेलते है तो डिस्कॉर्ड या कॉल पर दोस्तो से बात न करे क्यूंकि इससे गेम का मजा खराब होता है क्यूंकि गेम का मेन टास्क ही इंपोस्टर को पकड़ना होता है
- यदि आप इंपोस्टर है और अपने किसी को एलिमिनेट किया है तो वोटिंग से पहले आप किसी दूसरे क्रू मेंबर का नाम चैट के डाल दे जिसके बाद सारे उसी मेंबर को वोट करके एलिमिनेट कर देंगे और बच जाएंगे
- यदि आप क्रू मेंबर है तो आपको वोटिंग से पहले को भी चैट में ज्यादा किसी और का नाम ले रहा हो उसी को वोट करना है क्यूंकि वही इंपोस्टर होता है एलिमिनेट होने से बचने के लिए वो चैट में दूसरे मेंबर्स का एलिमिनेट करके खुद बचना चाहता है
Among Us Esports
Among Us Esports में आएगा या नहीं इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है किसी भी गेम के इस्पोर्ट्स ( Esports ) में आने के लिए सबसे जरूरी फीचर स्पेक्टेट मोड़ ( Spectate Mode ) होता है जो कि अभी एमोंग उस म उपलब्ध नहीं है हालाकि गेम डेवलपर्स जल्दी ही इस मोड़ को एड कर सकते है
कोई भी गेम इस्पोर्ट्स में कितना पॉपुलर होगा ये उस गेम को खेलने वाले प्लेयर्स को गेमिंग कम्युनिटी के दम पर तय होता है इस गेम की कम्युनिटी जितनी बड़ी होगी उतनी ही ज्यादा उम्मीद है कि गेम इस्पोर्ट्स में पॉपुलर हो सकता है
ये थी Among Us से जुडी साऱी जानकारी यह गेम आपको कैसा लगा ये आप हमे कमेंट करके जरूर बताये और ऐसी ही गेमिंग और इस्पोर्ट्स से जुडी जानकारी लिए हमे सब्सक्राइब करे