फ्री फायर नहीं, ये गेम है पबजी का असली बाप

दोस्तों पबजी मोबाइल विश्व का सबसे लोकप्रिय गेम है और गेमिंग इंडस्ट्री में हमेशा ही यह चर्चा रहती है की कोनसा ऐसा गेम है जो पबजी को टक्कर दे सकता है या फिर यु कहे तो पबजी का भी बाप ( Pubg Ka Baap ) कोन है तो चलिए आज की इस पोस्ट में इसी के बारे में थोड़ी बात करते है

1. Fearless And United Guards ( FAUG )

FouG गेम पबजी मोबाइल की तरह ही एक बैटल रॉयल गेम है जिसे एक भारतीय कम्पनी Ncore Games ने बनाया है हालांकि यह गेम अब तक लांच नहीं हुआ है इसलिए यह पबजी का बाप साबित होगा है यह बता पाना थोड़ा मुश्किल है

FauG गेम को मशहूर भारतीय अभिनेता अक्षय कुमार प्रमोट कर रहे है इस कारण गेम के चाहने वालो को भारत में निर्मित इस गेम से काफी उम्मीद है

2. Garena Free Fire

फ्री फायर भी पबजी मोबाइल की तरह ही विश्व प्रसिद्ध गेम है और प्ले स्टोर पर इसके डाउनलोड भी पबजी जितने ही है हालांकि दोनों ही गेम के ग्राफिक्स और गेमप्ले बिलकुल अलग है इंडिया में दोनों ही गेम के करोडो चाहने वाले है

ऐसा माना जाता है की पबजी मोबाइल के ग्राफिक्स फ्री फायर से ज्यादा बेहतर और एडवांस है लेकिन इसमें एक तर्क यह भी है की फ्री फायर बजट डिवाइस में भी अच्छे से चल जाता है जबकि पबजी मोबाइल को खेलने के फ्लैगशिप डिवाइस होना जरुरी है

3. Call Of Duty Mobile

Call Of Duty ने पिछले साल ही अपना मोबाइल वर्जन लांच किया है जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे है हालांकि इस गेम का बेटल रॉयल मोड पबजी मोबाइल जितना लोकप्रिय नहीं है लेकिन मल्टीप्लयेर मोड पबजी मोबाइल और फ्री फायर दोनों से बेहतर है

तो यह थे वो तीन गेम जो पबजी मोबाइल को टक्कर दे रहे है अब इनमे से पबजी का बाप ( Pubg Ka Baap ) कोन साबित होगा यह आप हमे कमेंट करके बता सकते है

Kanhaiya Patidar

Kanhaiya Patidar is content reviewer for adixesports, he is from Ratlam ( Madhya Pradesh ), for sure this 20 year boy has sharp writing skills.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

GAMING MEDIA APP

डेली गेमिंग न्यूज़ हिंदी में पाए
10+ गेम्स में ESPORTS करियर शुरू करे
Quiz खेले और दोस्तों के साथ Prank करे
Amazon पर 50 प्रतिशत तक save करे
Previous
Next

APP 1 सेकंड में डाउनलोड हो जायेगा