Pubg में Free Uc कैसे ले?
हेलो पबजी प्लेयर्स क्या आप Pubg Mobile में Free UC की तलाश में है यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है आज हम आपको कुछ ऐसी tips बताने वाले है जिसके बाद आप जान पाएंगे की Pubg में Free Uc कैसे ले सकते है
Note – आज की इस पोस्ट में हम आपको Free UC लेने के जितने भी तरीके बताने जा रहे है वो सारे In-Game है मतलब आपको दूसरी किसी वेबसाइट या एप्प को डाउनलोड नहीं करना है
UC का का पूरा नाम है Unknown Cash जिसे IN-Game Purchases के लिए Use किया जाता है UC कोई Physical या Legal Currency नहीं है यह बस एक Virtual Token है जिसकी मदद से आप Game में Purchase, Spin या Create Opening कर सकते है
UC के कुछ USE क्या है?
Free Royal Pass
UC का सबसे ज्यादा Use Royal Pass लेने में ही किया जाता है जिसके लिए हर सीजन 600 UC खर्च करने पड़ते है लेकिन यदि आप सीजन में 100 Royal Pass Mission पुरे करते हो तो आपको 600 UC वापस भी मिल जाती है जिसकी मदद से आप अगले सीजन का Royal Pass ले सकते है
Unlimited Crates Opning
Royal Pass के बाद UC का सबसे ज्यादा इस्तेमाल या USE Crates Opning करने में ही किया जाता है Crates Open करके हम Gun Skins, Amazing Pubg Charecter Outfits, Vehicle Skin या Thowable Skin ले सकते है
Pubg Lucky Spin
Pubg Mobile के कुछ Exclusive Outfits और Gun Skins सिर्फ Lucky Spin में ही होती है जिसको हम UC की मदद से Spin कर सकते है लेकिन Lucky Spin में आपको कोई Outfit या Gun Skin लेने के लिए 100 या 200 UC नहीं बल्कि 1000 से 10000 UC की जरुरत होती है
Room Cards
Pubg Mobile में Custom Room Card लेने के लिए भी UC का ही USE होता है 1 Advance Room Card के लिए 100 UC लगते है
RP Max
Royal Pass Mission 100 करने के लिए भी UC का Use होता है एक सीजन के RP Max करने के लिए 6000 Pubg Free UC लगती है
Pubg Mobile में UC का Rate क्या होता है?
Fix होता है लेकिन कुछ अन्य देशो में UC का Rate अलग अलग हो सकता है यदि हम इंडिया की बात करे तो 100 रूपए खर्च करने पर हमे 75 UC मिलती है जबकि Royal Pass ( 600 UC ) लेने के लिए 800 रूपए लगते है
निचे हमने UC Rate की detail लिस्ट दे रखी है जिसमे आप यह देख सकते है की आपको कितने पेसो में कितनी UC मिलेगी
UC | Rate |
---|---|
60 | 79 रूपए |
300 | 420 रूपए |
600 | 799 रूपए |
1500 | 1949 रूपए |
6000 | 8000 रूपए |
नोट – यदि आप ज्यादा UC Purchase करते है तो आपको उसके साथ थोड़ी बहुत Free UC भी मिलती है जिसकी जानकारी लिस्ट में नहीं दी गयी है क्योंकि यह Permanent नहीं होता है
UC Purchase करने के तरीके
Google Play
Pubg Mobile में UC लेने के कई तरीके है लेकिन सबसे Popular और आसान तरीका In-Game में ही UC Purchase करना है आज के समय में ज्यादातर User Google Play की मदद से ही UC लेना पसंद करते है
Midasbuy
बहुत सारे Users UC लेने के लिए MidasBuy का Use करते है यह भी UC Purchase करने का आसान और सुरक्षित तरीका है इतना ही नहीं MidasBuy का Use करके हम अपने दोस्तों को भी UC भेज सकते है या फिर Royal Pass Gift भी कर सकते है
Prime Membership
Pubg Mobile में हम Prime Membership का Use करके भी UC ले सकते है Prime Membership में हमे UC के साथ साथ Premium Crates, Classic Crates, Advance Room Card, और Royal Pass Mission Card भी मिलते है
क्या हमें पैसो से UC Purchase करना चाहिए?
Pubg Mobile में पैसे देकर UC लेना चाहिए या नहीं ये आप पर निर्भर करता है UC का एकमात्र Use In-Game Purchases के लिए होता है और एक बार UC लेने के बाद हम उसे Refund भी नहीं कर सकते है इसलिए यदि आप बस मजे के लिए कभी कभी Pubg Mobile खेलते है तो आपको UC नहीं लेना चाहिए क्योंकि यदि आप हफ्ते में 1-2 घंटे Pubg Mobile खेलते है इसका मतलब आप UC लेकर अपने पैसो को Waste ही कर रहे हो
यदि आप Afford कर सकते हो तो बिलकुल आप थोड़ी बहुत UC Purchase कर सकते है लेकिन बस Showoff करने के लिए UC Purchase बिलकुल सही नहीं है
Pubg में Free UC कैसे ले सकते है?
इससे पहले हमने आपको जो भी तरीके बताये है आप उनसे पैसे देकर UC Purchase कर सकते है लेकिन अब इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की आप Pubg Mobile में कैसे Free UC ले सकते है
India Bonus Challenge
यह Free UC लेने का बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका है India Bonus Challenge की मदद से आप दिन में 100 से भी ज्यादा free uc ले सकते हो
Step 1. Pubg Mobile Game को Open करके Lobby में जाये इसके बाद आपको Left Side में ऊपर की तरफ दिख रहे ट्रॉफी के Icon पर क्लिक करना है
Step 2. Bonus Challenge पर जाने के बाद आपके सामने एक नया टैब Open होगा जहा पर आपको Bonus Challenge के लिए Register करना है आप इसमें Solo, Squad या Team Deathmatch ( TDM ) खेल सकते है जिसके बाद जितने पर आपको Battle Coins मिलेगी
Step 3. Register करने से पहले आपको एक बार Rewards जरूर चेक कर लेना है Rewards चेक करने के लिए आपको फोटो में Highlight किये गए Icon पर जाना है यहाँ आपको Rewards की पूरी लिस्ट देखने को मिलेगी साथ ही हमने आपको निचे बनी टेबल में भी Rewards से जुडी जानकारी उपलब्ध करा रखी है
Game Mode | Bonus Voucher | Kill | Winner |
---|---|---|---|
Solo | 3 | 45 | 1500 |
Solo | 2 | 30 | 1000 |
Squad | 3 | 45 | 700 |
TDM | 3 | 9 | 300 |
Step 4. Bonus Challenge खेलने के बाद आपको Battle Coins मिलेगी जिसे आप UC में Convert कर सकते हो, Battle Coins से UC लेने के लिए आपको Reedem Rewards पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने नया टैब खुलेगा
Step 5. UC लेने के लिए आपको Reedem के विकल्प पर क्लिक करना है Battle Coins से आप एक बार में 500 UC तक ले सकते है
Bonus Challenge खेलने के लिए Voucher कैसे लेते है?
Bonus Challenge खेलने के लिए Voucher की जरूरत होती है और आप गेम में ही इन 2 तरीको से Bonus challenge Voucher Free में ले सकते है
Weekly Report –
- इसके लिए आपको सबसे पहले Lobby में आना है फिर आपको Right side निचे की तरफ दिख रहे गिफ्ट के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको Weekly Report पर जाना है फिर से आपके सामने एक नया टैब Open होगा जिसके बाद आपको स्क्रीन को थोड़ा स्क्रॉल करना है
- निचे आपको Reedem का विकल्प मिलेगा आपको उसपे क्लिक करना है इसके बाद आपको In-Game Mail में जाकर Bonus Challenge Voucher Collect कर लेना है आपको हर हफ्ते Weekly Report से 3 Voucher ले सकते है
Battle Coins
- आप Battle Coins का Use करके भी Voucher ले सकते है इसके लिए आपको फिर से Reedem Rewards पर जाना है इसके बाद आपको थोड़ा स्क्रॉल करने पर Bonus Voucher का विकल्प मिलेगा
- जिसके बाद आपको Bonus Voucher को चुनने के बाद Reedem पर क्लिक कर देना है
- आप Battle Coins की मदद से एक बार में 6 Bonus Challenge Voucher ले सकते है
Classic Challenge Mode
यह Pubg Mobile में Free UC लेने का एक और बेहतरीन तरीका है तो चलिए जानते है की आप कैसे Classic Challenge Mode का Use करके Pubg में Free Uc ले पाएंगे
Step 1. सबसे पहले Left Side ऊपर की तरफ दिख रहे बास्केट के icon पर क्लिक करे इसके बाद आपके सामने Classic challenge Mode का नया टैब Open होगा
Step 2. आप इसमें 2 Type के Challenge लगा सकते है जिनकी जानकारी निचे मौजूद है
- Win The Next Classic Match – इस Challenge को लगाने के बाद आपको अगले Classic Match में Chicken Dinner लेना होता है यदि आप challenge पूरा करते है तो आप एक ही मैच से 20 UC ले सकते है
- Chicken Dinner In Next 3 Classic Match – यह Free UC लेने का अब तक का सबसे बेस्ट तरीका है इस Challenge को आप बस 10 Battle Coins में active कर सकते है जिसके बाद आपको अगले 3 Classic मैचों में Chicken Dinner लेना है और Challenge पूरा करते ही आपको 50 UC मिल जायेंगे
ऊपर बताये गए तरीको का इस्तेमाल करके आप आसानी से दिन में 100 UC ले सकते है आपको आर्टिकल कैसा लगा ये आप हमे कमेंट करके बता सकते है
One Comment