Pubg में KD कैसे बढ़ाये? – Average KD ratio
Pubg Mobile में कोनसा प्लेयर कितना अच्छा खेलता है ये उस प्लेयर के स्टैट्स ( Stats ) से पता चलता है और स्टैट्स में सबसे महत्वपूर्ण होता है Kill To Die Ratio यानी KD जो की इसका शार्ट फॉर्म है किसी प्लेयर का KD जितना ज्यादा होगा वो उतना ही अच्छा और प्रो प्लेयर माना जाता है आज की इस पोस्ट में हम Average kd Ratio और Pubg में KD कैसे बढ़ाये के बारे में बात करने वाले है
Pubg में KD कैसे बढ़ाते है?
Pubg में Kd कैसे बढ़ाये ये जानने से पहले आपको बता दे की सीजन 13 के बाद से New Kd system आया है जिसके कारण Kd बढ़ाना और मुश्किल और रोमांचक हो गया है
Old Kd System – Total Kills/Total Deaths
New Kd System – Total Kills/Total Matches
Make A Pro Squad
पबजी मोबाइल में अच्छी स्क्वाड का होना बेहद महत्वपूर्ण होता है यदि आपको अपना Kd बढ़ाना है तो उसके लिए एक प्रो स्क्वाड ( Pro Squad ) का होना बेहद जरुरी है क्यूंकि आपके टीममेट ( Teammates ) ही आपको मैच में कवर फायर ( Cover Fire ) देंगे और रिवाइव ( Revive ) भी करेंगे
Play In Low Tier
जब भी आप Ace या Crown Tier में खेलते है तो उसमे ज्यादा प्रो प्लेयर्स आते है उनके खिलाफ हर बार क्लच करना आसान नहीं होता है इसलिए ज्यादा बेहतर यही है की आप Diamond या Platinum Tier में रहकर अपनी Kd बड़ा सकते है
Play Safe
बहुत सारे प्लेयर्स Kd बढ़ाने के लिए हॉटड्राप ( Hotdrop ) करना पसंद करते है लेकिन इसमें रिस्क भी उतना ही होता है यदि आपको गन नहीं मिली तो आपकी Kd बढ़ने की जगह कम हो सकती है इससे बेहतर है की गेम की शुरुआत में थोड़ा लूट करके फाइट लेना जिसमे आप अपना पूरा पोटेंशियल ( Potential ) दिखा सकते है
Improve 1 vs 1 Fight
यदि आपको अपना Kd बढ़ाना है तो 1 V 1 Fight improve करना बेहद जरुरी है क्यूंकि आपको ज्यादातर किल क्लोज रेंज ( Close Range ) में ही मिलेंगे
Use Claw Settings
यदि आप थंब ( Thumb ) पर खेलते है तो इसमें रिएक्शन टाइम ( Reaction ) काफी स्लो ( Slow ) होता है लेकिन यदि आप क्लॉ ( Claw ) खेलते है तो आपका रिएक्शन टाइम तेज हो सकता है जिसकी मदद से आप ज्यादा किल ( Kills ) लेकर Kd बड़ा सकते है
Read – How To Unban Pubg Account?
Pro प्लेयर्स का Kd Ratio?
तो चलिए जानते है की प्रो प्लेयर्स का केडी कितना होता है और इसी हिसाब से आप भी जान पाएंगे की आपको प्रो प्लेयर बनने के लिए कितना केडी ( Kd Maintain ) रखना है
BTR Zuxxy
इंडोनेशिया के टॉप पबजी मोबाइल प्लेयर BTR Zuxxy का Kd Ratio 7.01 का है इन्होने सीजन 15 में अब तक 110 क्लासिक मैच खेले है जिसमे इन्होने 771 Kill किये है
2 बार ग्लोबल चैंपियन बन चुके Zuxxy अभी क्राउन 4 ( Crown 4 ) में है
RRQ D2E
थाईलैंड के विश्व प्रसिद्ध प्लेयर D2e सबसे एक्सपीरियंस पबजी प्लेयर्स में से है सीजन 15 में इनका केडी 5.72 का है इन्होने सीजन 15 में अब तक 164 मैच खेले है जिसमे इन्होने 938 Kill अपने नाम किये है
D2e RRQ के खेलते है और इसी टीम के साथ खेलते हुए इन्होने पबजी मोबाइल के पहले ग्लोबल टूर्नामेंट PMSC 2018 ग्लोबल फाइनल्स का ख़िताब जीता था
BOX PIMAY
Pmwl में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वियतनाम के प्लेयर Pimay का केडी भी 5 से 6 के बिच में है
आपको बता दे की Pimay विश्व प्रसिद्ध Box Gaming का हिस्सा है इस टीम ने हाल ही में समाप्त हुए Pmwl Season Zero East में 4rh Rank हासिल की थी
आपको यह पोस्ट कैसा लगा ये आप हमे कमेंट करके बता सकते है Thanks.