Pubg में Name क्या रखे? | Pubg में Name कैसे चेंज करे?

हेलो दोस्तों Adix Esports में आपका स्वागत है दोस्तों पबजी गेम में नाम क्या रखना चाहिए इसकी परेशानी सिर्फ पबजी प्लेयर्स ही समझते है क्योंकि सभी प्लेयर्स चाहते है की गेम में उनका नाम सबसे अलग दिखे इसलिए हम हमेशा कोई सबसे यूनिक और मजेदार नाम खोजते रहते है

वैसे तो आज के समय पबजी में यूनिक नाम रखना का ट्रेंड है लेकिन अभी भी बहुत सारे प्लेयर्स गेम में अपने रियल नाम का ही इस्तेमाल करते है यदि आप भी उनमे से है तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपकी पबजी में नाम क्या रखे? ( Pubg Me Name Kya Rakhe ) से जुडी सारी परेशानी दूर कर देंगे तो चलिए शुरू करते है

Pubg Names List For Boys

मोदीभक्त चमका के लूंगा वायरस
रसीला बेंगन डिस्प्ले
तेरी मोत भाई भाई टपाटप
ओ भाई इम्पोस्टर तेरा भाई
तेराबाप फ्री फायर वाला प्यार एक धोका
रंडवा मेंढक धोके से प्यार
डेमोटीवेटर पिकाचु प्यार में धोका
खलीफा ना+बलिकफिरंगी
बाजीराव सुलेमान माउस
घोडा कोरोना चमगादड़

Pubg Names List For Girls

लेडी डॉन सनकी क्रेजी गर्ल
देसी छोरी पागल लड़की मुस्कान
मोर्टल की बहन पॉयलटोस रेडीमेट
हीरोइन पगली मासूम लड़की
दबंग लड़की पबजी सुंदरी मारदुंगी
पटाखा विदेशी छोरी M4 वाली लड़की
पबजी गर्ल BfकीGf रंगीली

Pubg में नाम कैसे चेंज करे? ( Pubg Me Name Kaise Change Kare In 2020 )

पबजी में न्यू एरा ( New Era ) अपडेट के बाद नाम चेंज करना काफी मुश्किल हो गया है और बहुत सारे पबजी प्लेयर्स जो अपना नाम ( In Game Name ) बदलना चाहते है उनको यह नहीं पता की पबजी में नाम कैसे चेंज ( Pubg Me Name Kaise Change Kare ) करते है

यदि आप भी पबजी में अपना नाम बदलना चाहते है तो चलिए अब हम आपको बताते है की आप न्यू एरा अपडेट के बाद पबजी मोबाइल में अपना नाम कैसे बदल सकते है

Step 1. पबजी मोबाइल गेम को ओपन करे और निचे की तरफ दिख रहे इन्वेंटरी ( Inventory ) के ऑप्शन पर जाये

Step 2. इसके बाद राइट साइड में निचे की तरफ दिख रहे बॉक्स के आइकॉन पर क्लिक करे और फिर रीनेम कार्ड पर क्लिक करे और फिर आप अपने नाम चेंज कर पाएंगे

पबजी में नाम चेंज करने के लिए आपको रीनेम कार्ड ( Rename Card ) की जरुरत पड़ेगी, जिसे आप कई तरीके से ले सकते है तो चलिए जानते है की वो तरिके क्या है

Pubg में रीनेम कार्ड कैसे ले ( Pubg Me Rename Card Kaise le )

Crew Points

यदि आपके पास क्रू ( Crew ) में 200 पॉइंट्स है तो आप आसानी से रीनेम कार्ड ( Rename Card ) ले सकते है इसके लिए आपको क्रू वाले सेक्शन पर जाना है जिसके लिए आप हमारी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है

pubg me name kaise change kare

Step 1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पबजी मोबाइल गेम को ओपन कर लेना है और राइट साइड निचे ( Right Side Bottom ) की तरफ दिख रहे एरो ( Arrow ) के बटन पर क्लिक करना है

Step 2. अब क्रू का ऑप्शन दिख जायेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्रू को ओपन करेंगे ऊपर की साइड आपको अपने क्रू पॉइंट्स दिख जायेंगे, ध्यान रहे रीनेम कार्ड लेने के लिए आपके पास कम से कम 200 क्रू पॉइंट्स होने चाहिए

pubg me name kaise change kare

Step 3. आपको क्रू में शॉप ( Shop ) के सेक्शन पर जाना है और फिर थोड़ा स्क्रोल करना है इसके बाद निचे की तरफ आपको रीनेम कार्ड का ऑप्शन दिख जायेगा आपको बस क्लिक करके एक रीनेम कार्ड खरीद ( Rename Card buy ) लेना है

Buy With Uc

यदि आपके पास क्रू पॉइंट्स नहीं है तो दूसरा तरीका आपके लिए काम आ सकता है आप यूसी ( Uc ) की मदद से भी रीनेम कार्ड खरीद सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास कम से कम 180 Uc होना जरुरी है

Step 1. सबसे पहले पबजी मोबाइल गेम को ओपन करे और राइट साइड स्वाइप करे

Step 2. इसके बाद आपको शॉप के सेक्शन पर क्लिक कर देना है फिर स्क्रीन को थोड़ा स्क्रॉल करके ट्रेजर ( Treasures ) के ऑप्शन पर जाना है

Step 3. वहा आपको रीनेम कार्ड खरीदने का ऑप्शन मिल जायेगा, आप 180 Uc देकर 1 रीनेम कार्ड ले पाएंगे

Conclusion

इस पोस्ट में हमने आपको जो भी टिप्स बताई है हमें उम्मीद है वो आपकी मदद जरूर करेगी, वैसे तो पबजी एक एक्शन गेम है लेकिन इंडिया में यह हर गेमर इमोशन बन चूका है उम्मीद है इंडिया में पबजी मोबाइल वापस है अनबेन होगा और हम सभी इस गेम को वापस से पहले की तरह ही खेल पाएंगे

यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है

Kanhaiya Patidar

Kanhaiya Patidar is content reviewer for adixesports, he is from Ratlam ( Madhya Pradesh ), for sure this 20 year boy has sharp writing skills.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

GAMING MEDIA APP

डेली गेमिंग न्यूज़ हिंदी में पाए
10+ गेम्स में ESPORTS करियर शुरू करे
Quiz खेले और दोस्तों के साथ Prank करे
Amazon पर 50 प्रतिशत तक save करे
Previous
Next

APP 1 सेकंड में डाउनलोड हो जायेगा