पबजी में प्रो बना देगी ये तीन धांसू टिप्स – Pubg Pro Tips in hindi
पबजी मोबाइल गेम में हम सब का एक ही लक्ष्य होता है और वो है कॉन्करर ( Conqueror ) तक पहुंचना लेकिन इससे पहले हमे क्राउन ( Crown ) और एस ( Ace ) टियर पार करना होता है जिसमे सारे प्रो प्लेयर्स होते है और यदि हमे कॉन्करर पहुंचना है तो हमे भी उनकी तरह खेलना पड़ेगा
लेकिन बहुत सारे प्लेयर्स को नहीं पता की पबजी में प्रो कैसे बने ( Pubg Me Pro kaise bane ) और इसलिए बहुत कम पबजी प्लेयर्स ही कॉन्करर का टैग ले पाते है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी धांसू टिप्स ( Pubg Pro Tips In Hindi ) देने वाले है जो आपको पबजी मोबाइल में प्रो प्लेयर बनाने के लिए काफी है
इस्पोर्ट्स खेलना चालू करे ( Pubg Esports Player )
यदि आपको पबजी मोबाइल में जल्द से जल्द प्रो प्लेयर बनना है और सब के छक्के छुड़ाना है तो ये सबसे बेस्ट तरीका है यदि आप रोज एक टियर 3 कस्टम रूम खेलना चालू करते है तो आप कुछ समय बाद अपने गेमप्ले में सुधार होता हुआ महसूस करेंगे
क्यूंकि कस्टम रूम में सारे प्रो प्लेयर्स ही खेलते है और उनके साथ खेलते हुए आप भी प्रो प्लेयर की तरह खेलने लगेंगे
कंट्रोल्स को कस्टमाइज करे ( Use Best Controls For Pubg )
यदि आप लम्बे समय से पबजी मोबाइल खेल रहे है लेकिन अब तक इस गेम में प्रो नहीं बन सके तो यकीनन आपको अपने कंट्रोल्स को कस्टमाइज करने की जरूरत है क्यूंकि आपके प्रो प्लेयर बनने में सबसे बड़ी भूमिका कण्ट्रोल लेआउट ( Control Layout In Pubg ) की ही होती है
यदि अभी आप थंब पर खेल रहे है तो आप क्लॉ सेटिंग्स ( Best Claw Settings In Pubg ) को ट्राय कर सकते है जो की ज्यादा बेहतर और सूटेबल है
तो ये थी पबजी मोबाइल की 2 प्रो टिप्स जो आपको प्रो बनाने के लिए काफी है यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे लाइक और शेयर अवश्य करे
One Comment