Pubg में Pro Player कैसे बने? | Pubg में प्रो बनने के तरीके

हेलो दोस्तों, आप कोई भी गेम खेले लेकिन सभी में प्रो प्लेयर्स का अलग ही जलवा होता है और जब बात सबसे पॉपुलर मोबाइल गेम पबजी की हो तो इसमें तो प्रो प्लेयर की सबसे ज्यादा इज्जत होती है और यदि आप प्रो प्लेयर बन गए तो फिर इस्पोर्ट्स में आप अपना करियर बना सकते है

बहुत सारे प्लेयर्स को ये नहीं पता होता की वो कैसे वो अपना गेमप्ले सुधार कर प्रो प्लेयर बन सकते है आज की इस पोस्ट में हम आपको एक से बढ़कर एक टिप्स देने वाले है जिनको फॉलो करके आप जान पाएंगे की ‘Pubg में Pro Player कैसे बने?’ तो चलिए शुरू करते है

तो सबसे आपको यह जानने की जरुरत है की आप अभी किस लेवल के प्लेयर है यह आप अपनी केडी ( Kill to die ratio ) और टियर ( Tier ) के द्वारा पता लगा सकते है

Noob Player – पबजी में जिन प्लेयर्स को खेलना नहीं आता है या फिर ज्यादा किल नहीं कर पाते है उन्हें हम नूब ( noob ) प्लेयर कहते है नूब प्लेयर का केडी 2 या उससे कम होता है और वह प्लैटिनम टियर के निचे हो सकता है

Average Player – पबजी में ऐसे भी प्लेयर्स होते है जो नूब नहीं होते है लेकिन ज्यादा प्रो भी नहीं होते है इन्हे हम एवरेज प्लेयर ( Average Player ) कह सकते है इनका केडी 2 से 3 के बिच में होता है और टियर डायमंड ( Diamond ) और एस ( Ace ) के बिच हो सकता है

Pro Player – जिन प्लेयर्स का केडी 3 से ज्यादा होता है और वो कॉन्करर ( Coqueror ) में होते है उन्हें हम प्रो प्लेयर कह सकते है वैसे पबजी में ऐसे भी बहुत सारे प्लेयर्स है जो कॉन्करर में नहीं है लेकिन उनका केडी 5 से भी ज्यादा का होता है तो फिर हम इन्हे प्रो प्लेयर की श्रेणी में रख सकते है

Pubg में Pro प्लेयर कैसे बने?

तो आपके मन में भी प्रो प्लेयर बनने की इच्छा होगी अब हम आपको ऐसी टिप्स दने वाले है जो की प्रो प्लेयर बनने में आपकी जरूर ही मदद करेगी

सेंसिटिविटी ( sensitivity ) ठीक करे

बहुत सारे प्लेयर्स पबजी में डिफ़ॉल्ट सेंसिटिविटी ( Pubg Default Sensitivity ) का ही इस्तेमाल करते है लेकिन यदि आपको प्रो प्लेयर बनना है तो आपको कस्टम सेंसिटिविटी पर गेम खेलना चाहिए क्योंकि इससे आपकी मूवमेंट और रिकोईल कण्ट्रोल बेहतर होगा

Pubg में Sensitivity क्या रखे?

यदि आप सोच रहे है की पबजी में सेंसिटिविटी क्या रखे तो आप इसके लिए इंडिया के टॉप पबजी प्लेयर्स जैसे मोर्टल और स्काउट की सेंसिटिविटी को कॉपी कर सकते है लेकिन इसके बाद आपको अपने हिसाब से सेंसिटिविटी कस्टमाइज करनी पड़ेगी

Pubg में Sensitivity Setting कैसे करे?

Pubg me pro player kaise bane

Step 1 – आपको पबजी मोबाइल गेम ओपन करना है फिर दायी तरफ निचे दिख रहे एरो के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद सेटिंग्स वाले सेक्शन में आपको सेंसिटिविटी का ऑप्शन मिल जायेगा

Step 2 – अब आप अपने मुताबिक इसमें कस्टमाइज कर सकते है लेकिन ध्यान रहे किसी भी सेंसिटीवीटी को ज्यादा कम करने पर या बढ़ाने के बाद आपको कुछ समय तक गेम में रिकोईल कण्ट्रोल करने में परेशानी होगी

Claw Settings इस्तेमाल करे

Pubg me pro player kaise bane

क्लॉ सेटिंग्स ( Claw Settings ) प्रो प्लेयर बनने में आपकी काफी मदद कर सकती है आज के समय काफी सारे पबजी प्लेयर्स क्लॉ सेटिंग्स पर ही खेलना पसंद करते है क्योंकि इससे गेम में मूवमेंट और रिकोईल कण्ट्रोल करना काफी आसान हो जाता है

इसमें भी आप अपने फेवरेट पबजी प्लेयर की सेटिंग्स को ट्राय कर सकते है लेकिन ध्यान रहे शुरुआत में कण्ट्रोल को ज्यादा चेंज करने पर आपका गेमप्ले सुधरने की बजाय ख़राब हो सकता है

क्या Pro Player बनने के लिए Claw Settings जरुरी है?

ऐसा बिलकुल जरुरी नहीं है इंडिया में बहुत सारे ऐसे भी प्लेयर्स है जो की 2 फिंगर प्लेयर है लेकिन उनका गेमप्ले बेहद शानदार है

Custom Room खेलकर गेमप्ले ( Gameplay ) सुधारे

पबजी में प्रो प्लेयर बनने के लिए लिए आप कस्टम रूम ( Custom Room ) का सहारा ले सकते है यदि आप दिन में 1 से 2 कस्टम रूम भी खेलते है तो आपका गेमप्ले में काफी सुधार होगा क्योंकि कस्टम रूम में ज्यादातर प्रो प्लेयर्स ही होते है

कस्टम रूम ( Custom Room ) कैसे खेले?

यदि आप कस्टम रूम खेलना चाहते है तो आप डिस्कॉर्ड ( Discord ) का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि डिस्कॉर्ड पर कई सारे ऐसे सर्वर होते है जो की कस्टम रूम ऑर्गनाइज करते है

दोस्तों के साथ 1 VS 1 खेले

प्रो प्लेयर बनने के लिए क्लोज रेंज फाइट सुधारना काफी जरुरी होता है क्योंकि किसी भी प्लेयर को ज्यादातर किल क्लोज फाइट में ही मिलने की उम्मीद होती है इसलिए आप टीडीएम वारहॉउस ( Tdm Warhouse ) में अपने दोस्तों के साथ 1 vs 1 खेलकर क्लोज रेंज के खतरनाक प्लेयर बन सकते है

लेकिन ध्यान रहे आप ऐसे प्लेयर के साथ 1 vs 1 खेले जो पहले से प्रो है तभी आपकी क्लोज रेंज फाइट में सुधार होगा

लेकिन इसमें एक परेशानी भी है क्योंकि टीडीएम में 1 vs 1 खेलने के लिए रूम कार्ड चाहिए होता है इसका सबसे आसान तरीका है 7 Days unlimited room card जो की रॉयल पास में 91 मिशन पुरे करने के बाद मिलता है

यदि आपका सवाल है की टीडीएम खेलकर Pubg में Pro प्लेयर कैसे बनेंगे तो हम आपको बता दे की सारे टॉप और प्रो पबजी प्लेयर्स एक दूसरे के साथ 1 vs 1 खेलकर अपने गेमप्ले में सुधार करते रहते है

Gyroscope का इस्तेमाल करे

आज के समय पबजी में सबसे ज्यादा ट्रेंड जायरोस्कोप ( Gyroscope ) का ही है क्योंकि यह रिकोईल कण्ट्रोल करने का सबसे आसान तरीका है और सारे बड़े इस्पोर्ट्स प्लेयर जायरोस्कोप का इस्तेमाल करते है

Gyroscope Sensitivity क्या रखे?

पबजी में जायरोस्कोप का सेंसिटिविटी अलग से दिया होता है जिसमे हम अपने मुताबिक बदलाव कर सकते है तो चलिए जानते है की जायरोस्कोप में सेंसिटिविटी क्या रखना चाहिए

  • जब भी आप पहली बार जायरोस्कोप का इस्तेमाल करे तो आप सेंसिटिविटी 50 रख सकते है
  • एक हफ्ते बाद आप अपनी जायरोस्कोप सेंसिटिविटी को बदल कर 100 तक कर लीजिये
  • तीसरे हफ्ते में आप अपनी सेंसिटिविटी को बढ़ाकर 150 से 200 तक कर सकते है
  • इसके बाद आखिर में जायरोस्कोप सेंसिटिविटी को बढ़ाकर 300 भी कर सकते है
  • ध्यान रहे की 8x स्कोप की सेंसिटिविटी 100 से ज्यादा नहीं रखे वर्ना आपको स्नाइपिंग करने में काफी दिक्क्त हो सकती है

यदि आप ऊपर दिए गए बिन्दुओ के मुताबिक सेटिंग करते है तो 1 महीने के अंदर ही आप जायरोस्कोप में मास्टर बन जायेंगे

अच्छे Earphones ख़रीदे

जब भी आप पबजी खेलते है तो उसमे फूट्स्टेप का अहम योगदान होता है क्यूंकि इसकी मदद से आप पता लगा सकते है की एनिमी ( Enemy ) आपके कितना पास है या किस फ्लोर पर है

यदि आप इयरफोन का इस्तेमाल नहीं करते है या फिर किसी बेकार क्वालिटी के इयरफोन इस्तेमाल करते है तो निश्चित तोर पर आप फूट्स्टेप नहीं सुन पाएंगे

यदि आप पबजी में प्रो प्लेयर बनना चाहते तो आपको एक अच्छे क्वालिटी के इयरफोन खरीदना चाहिए क्योंकि इससे आपको गेम में ज्यादा किल करने में मदद मिलेगी

अच्छे गेमिंग डिवाइस ( Gaming Device ) में खेले

यह बात बिलकुल सच है की आपका डिवाइस जितना अच्छा होगा आप गेम में उतना ही अच्छा खेल पाएंगे क्योंकि अच्छे गेमिंग डिवाइस में आपको ज्यादा फ्रेमरेट मिलेंगे जिससे आप गेम में अपनी मूवमेंट और स्किल को और बेहतर बना सकते है

इसके लिए आप किसी भी फ्लैगशिप फ़ोन को खरीद सकते है जिसका प्रोसेसर अच्छा है हालांकि ऐसा माना जाता है की पबजी के लिए Iphone बेस्ट होता है और लगभग सभी इस्पोर्ट्स प्लेयर गेम खेलने के लिए इसी डिवाइस का इस्तेमाल करते है

क्या प्रो प्लेयर बनने के लिए अच्छा डिवाइस जरुरी है?

अच्छे डिवाइस से आपके गेमप्ले में सुधार होगा लेकिन प्रो प्लेयर बनने के लिए अच्छे डिवाइस का होना इतना भी जरुरी नहीं है इस वक्त बहुत सारे ऐसे प्रो इस्पोर्ट्स प्लेयर है जो की एक बजट डिवाइस में खेलते है

Cheer Park में प्रैक्टिस करे

पबजी के जितने भी प्रो प्लेयर्स है लगभग सभी ही दिन में 1 से 2 चीयर पार्क में प्रैक्टिस करके बिताते है क्योंकि यह स्किल सुधारने का सबसे अच्छा तरीका है

यदि आप सोच रहे है की भला चीयर पार्क में खेलकर Pubg में Pro Player कैसे बने तो चलिए हम आपको बताते है की आप चीयर पार्क में प्रैक्टिस करके कैसे गेमप्ले सुधारेंगे

  • चीयर पार्क में जाने के बाद आपको सबसे पहले 10 मिनट रिकोईल कण्ट्रोल करने का प्रैक्टिस करना है
  • इसके बाद यदि आप स्नाइपर है तो आप कुछ देर क्विक स्कोप की प्रैक्टिस भी कर सकते है
  • इसके बाद आप कम से कम आधा घंटा अपने दोस्त के साथ क्लोज रेंज फाइट का प्रैक्टिस जरूर करे
  • चीयर पार्क में प्रैक्टिस खत्म करने के बाद 1 से 2 क्लासिक मैच जरूर खेले क्योंकि इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा

Solo vs Squad खेले

पबजी में आप तभी प्रो प्लेयर बनेंगे जब आप किसी भी परिस्तिथि में क्लच कर सकते है इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा solo vs squad खेल सकते है इससे आपके गेमप्ले में तो सुधार होगा ही साथ ही आपको मुश्किल परिस्तिथि में कैसे खेलना है आप ये भी सिख जायेंगे

  • Solo vs Squad में आप हॉटड्राप जरूर करे क्योंकि इससे आपको ज्यादा किल मिल सकते है
  • डायमंड टियर से ऊपर होने पर ही Solo vs Squad खेले क्योंकि तभी आपको प्रो एनिमी मिलेंगे जिन्हे कील करके आप अपनी स्किल में सुधार कर पाएंगे
  • किसी भी प्लेयर को फिनिश करने की बजाय हमेशा पूरी स्क्वाड को क्लच करने की कोशिश करे

Loadout सही करे

प्रो प्लेयर बनने के लिए लोडआउट सही होना भी काफी महत्वपूर्ण होता है आप अपने बेग में क्या सामान रखे है इससे भी आपके गेमप्ले पर असर हो सकता है

Best Loadout For Assaulter

  • AKM + Red Dot + 100 7.62 Ammo.
  • M416 + 6x Scope + 200 5.56 Ammo.
  • 3 Grenades + 5 Smokes.

Best Loadout For Sniper

  • M416 + Red Dot + 300 5.56 Ammo.
  • Kar98k + 8x Scope + 30 7.62 Ammo,
  • 4 Grenades + 4 Smokes

Conclusion

तो हमे उम्मीद है की आप जान पाए होंगे की ‘Pubg में Pro Player कैसे बने‘ आप हमारी इन टिप्स को फॉलो करके अपने गेमप्ले को प्रो लेवल का बना सकते है लेकिन प्रो प्लेयर बनने के लिए और भी कई चीजे ध्यान में रखनी पड़ती है जैसे यदि आपके पास कॉन्करर ( Conqueror ) का टाइटल है तो फिर आपको कोई भी नूब नहीं कह सकता भले ही आपका केडी और गेमप्ले अच्छा नहीं है

Kanhaiya Patidar

Kanhaiya Patidar is content reviewer for adixesports, he is from Ratlam ( Madhya Pradesh ), for sure this 20 year boy has sharp writing skills.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

GAMING MEDIA APP

डेली गेमिंग न्यूज़ हिंदी में पाए
10+ गेम्स में ESPORTS करियर शुरू करे
Quiz खेले और दोस्तों के साथ Prank करे
Amazon पर 50 प्रतिशत तक save करे
Previous
Next

APP 1 सेकंड में डाउनलोड हो जायेगा