Pubg Guns Guide 2020 – Best Guns In Pubg Mobile

हैलो दोस्तो मैं आपको आपको Pubg Guns Guide 2020 के बारे मे जानकारी दे रहा हु। Pubg मे बहुत सारी guns है। 1) Automatic Rifles 2) action bolt sniper rifles 3) automatic sniper rifles 4) smg 5) shotguns 6) light machine gun 7) other इन से जुड़ी हर जानकारी देने की कोशिश करूँगा

pubg guns guide 2020

निचे पोस्ट में हम आपको Pubg से में जितनी भी guns होती है उनकी जानकारी दे रहे है जिससे की आप को अच्छे से इस्तेमाल करना सिख सके 

1) Pubg Automatic Rifles 

pubg ar
  •  M416 – M416 gun सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है यह gun सबकी पसंदीदा होती है यह gun rencoil control करने मे आपकी मदद करती है इस gun मे 5.56 की ammo लगती है
  • AKM – यह gun नजदीक के बंदे को एलिमिनेट करने में इस्तेमाल किया जाता है इसे कंट्रोल करना इतना आसान नहीं है। इस gun मे 7.62 के ammo लगती है
  • M16A4 – यह gun Single tap या brust से चलती है इस gun को ज्यादा इस्तेमाल दूर किसी बंदे को एलिमिनेट करने में काम आती है इस gun मे 5.56 कि ammo लगती है
  • SCARL – Scarl gun M416 जैसी ही है इन दोनो guns का इस्तेमाल भी बिलकुल एक जैसा है इस मे भी 5.56 के ammo लगती है साथ ही इस gun recoil control करना भी आसान है
  • GROZA – यह gun सिर्फ air drop से मिलती है यह pubg की सबसे ज्यादा damage वाला वेपन है इस gun मे 7.62 के ammo लगती है
  • AUG A3 – Aug A3 gun भी सिर्फ air drop से मिलती है इस gun मे 5.56 के ammo बैठती है खास बात यह है की इस Gun का recoil Control करना बेहद आसान होता है
  • QBZ – यह gun सिर्फ sanhok यह map मे मिलती है इस के अलावा किसी और map मे नही मिलती इस gun मे 5.56 के ammo लगती है
  • M762 – M762 gun भी अच्छी है इस gun मे 7.62 के ammo लगती है इस gun को barrel भी कहा जाता है
  • MK47 – यह gun Single tap या फिर brust चला सकते है इस gun मे 7.62 के ammo लगती है हालांकि यह Gun Pubg Players के बिच इतनी पॉपुलर नहीं है
  • G36C- G36C gun भी सिर्फ Vikendi map मे मिलती है इस gun मे 5.56 के ammo लगती है

READ THIS – How to Play Among Us?

2) BOLT ACTION SNIPER RIFLES

Pubg sniper

इसमे वो RIFLES आती है जो दूर के बंदे को एलिमिनेट करने में काम आती है इस मे 5.56,7.62,300 MAGNUM और 45ACP यह ammo आती है

  • KAR98K – यह gun दूर किसी बंदे को एलिमिनेट करने में काम आती है इस gun का damage अच्छा है। इस gun मे 7.62 के ammo चलते है हालांकि यदि Enemy ने लेवल 3 का हेलमेट पहना हो तो इस gun का ज्यादा इफेक्ट नहीं होता है 
  • M24 – यह gun काफी लोगो को पसंद आती है इस gun का damage सबसे अच्छा है इस मे 7.62 के ammo लगती है और सबसे खास बात इस Gun का Spawn Rate भी बहुत ज्यादा है 
  • AWM – यह gun सबकी favorite होती है क्यूंकि यह Pubg की सबसे पावरफुल Gun है यह gun air drop से आती है इस मे 300 Magnum के ammo चलते है।
  • WIN94 – यह gun sanhok map मे पायी जाती है। इस gun मे 45ACP की ammo लगती है लेकिन Pubg Players को Win94 कुछ खास पसंद नहीं आती है 

3) DESIGNATED MARKSMAN RIFLES 

  • VSS – VSS gun automatic चलती है इस gun मे पहले से ही Scope लगा होता है Vss gun 9mm की ammo पर चलती है
  • MINI14 – यह Singel Tap से चलती है इस मे 5.56 के ammo लगती है Mini14 इस केटेगरी की सबसे स्टेबल gun है
  • MK14 – MK14 gun सिर्फ air drop से ही मिलती है इस gun मे 7.62 के ammo चलते है Mk14 Auto या फिर Single tap पर चलती है
  • SLR- यह gun Single tap पर चलती है इस मे 7.62 के ammo लगती है लेकिन SLR का डैमेज कम है इसलिए इस गन को बेहद कम प्लेयर्स ही इस्तेमाल करते है 
  • QBU – यह gun sanhok मे मिलती है इस gun मे 5.56 के ammo लगती है

4) SUBMACHINE GUNS

  • UMP45 – यह gun अच्छी है इस gun मे 45ACP के ammo लगती है हालांकि Ump45 का डैमेज कम है
  • UZI – यह gun फास्ट फायरिंग करती है यह gun छोटी है इस मे 9mm की ammo लगती है।
  • VICTOR – इस Gun का firing rate भी काफी अच्छा है आपको बता दे की Victor में भी 9mm की ammo लगती है
  • THOMSON – Thompson Gun भी फास्ट फायरिंग करती है इस मे 45Acp की ammo चलती है

5) SHOTGUNS

pubg smg
  • S686 – S686 एक shotgun है इस मे 12guage की ammo लगती है यह Best Close Range Gun मानी जाती है
  • S1897 – इसमे भी 12 guage की ammo लगती है S1897 से Clutch करना बहुत आसान होता है
  • S12K – S12K सबसे बेस्ट Shotgun है यह gun एक ammo मे knock कर सकती है
  • DBS – यह gun पहले सिर्फ drop से आती थी लेकिन अब कही भी मिल जाती है इसमे भी वही ammo लगती है

6) LIGHT MACHINE GUNS

pubg machine guns
  • M249 – M249 को मशीन gun भी कहते है। इस मे 5.56 के ammo आते है। यह gun मे 100 ammo एक साथ load होते है
  • DP28 – यह gun मे 7.62 के ammo आते है। इस gun में एक साथ 47 ammo load होती है। DP28 gun recoil control करने मे मदद करती है। 

इतनी जानकारी आपको मैं दे सका मुझे खुशी हुई। शुक्रिया

Kanhaiya Patidar

Kanhaiya Patidar is content reviewer for adixesports, he is from Ratlam ( Madhya Pradesh ), for sure this 20 year boy has sharp writing skills.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

GAMING MEDIA APP

डेली गेमिंग न्यूज़ हिंदी में पाए
10+ गेम्स में ESPORTS करियर शुरू करे
Quiz खेले और दोस्तों के साथ Prank करे
Amazon पर 50 प्रतिशत तक save करे
Previous
Next

APP 1 सेकंड में डाउनलोड हो जायेगा