How To Get Weapon Master Title In Pubg Mobile | Pubg Me Weapon Master Kaise Bane

हेलो दोस्तों ADIX ESPORTS में आपका स्वागत है एक वक्त था जब पबजी मोबाइल में आप कितने प्रो है ये आपके टियर ( Tier ) और केडी ( Kd ) से तय होता था लेकिन अब वक्त बदल चूका है यदि अब आपको पबजी में प्रो प्लेयर ( Pro Player ) कहलाना है तो आपके पास कोई सबसे यूनिक ( Unique ) टाइटल होना चाहिए और इन्ही में से एक है

Weapon Master Title जिसको हासिल करना बेहद मुश्किल होता है लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ इसी टिप्स देने वाले है जिनकी मदद से आप आसानी से Pubg में Weapon Master Title ले पाएंगे तो चलिए शुरू करते है 

चलिए सबसे पहले जानते है की वेपन मास्टर टाइटल ( Weapon Master Title ) होता क्या है?

pubg me weapon master kaise bane

वेपन मास्टर पबजी मोबाइल के सबसे यूनिक टाइटल में से एक है जो की बहुत कम पबजी प्लेयर्स के पास मौजूद है इस टाइटल को हासिल करने के लिए एक ही मैच में कई तरह के मिशन पुरे करने होते है जो की बहुत मुश्किल भरे होते है इसी कारण अब तक बहुत कम पबजी प्लेयर्स ही इस टाइटल को ले पाए है 

Pubg में Weapon Master कैसे बने?

वेपन मास्टर टाइटल लेने के लिए आपको निचे दिए गए सभी मिशन को एक ही मैच में पूरा करना होता है 

weapon master title

Kill An Enemy With Assault Rifle

इस मिशन में आपको असॉल्ट राइफल ( Assault Rifle ) से एक किल ( Kill ) करना है जिसमे आप M416, SCARL, AKM, M762. M164A, AUGA3 का इस्तेमाल कर सकते है 

Kill An Enemy With SMG

 एसएमजी ( SMG ) यानि Submachine Gun इससे भी आपको एक किल करना है इस मिशन को पूरा करने के लिए आप UMP45, THOMPSON, VICTOR, UZI को इस्तेमाल में ला सकते है 

Kill An Enemy With Sniper Rifles

इस मिशन में आपको बोल्ट एक्शन गन ( Bolt Action Gun ) यानि स्नाइपर राइफल्स ( Sniper Rifles ) से एक किल करना है यह मिशन आप AWM, KAR98K, M24 की मदद से पूरा कर सकते है 

Kill An Enemy With Shotguns

वेपन मास्टर मिशन पूरा करने के लिए आपको शॉटगन ( Shotgun ) से भी एक किल करना होता है इसके लिए आप S12K, S686, S1897, DBS का इस्तेमाल कर पाएंगे

Kill An Enemy With Throwable

इस मिशन में आपको थ्रोएबल ( Throwable ) से एक किल करना है यह मिशन आप ग्रेनेड ( Grenade ) और मोलोटोव कॉकटेल ( Molotov Cocktail ) से कर सकते है

Kill An Enemy With Vehicles

वेपन मास्टर टाइटल लेने के लिए ये सबसे मुश्किल मिशन होता है इसमें आपको व्हीकल्स ( Vehicles ) से एक किल करना है वह मिशन DACIA, UAZ, BUGGY, BIKE से पूरा किया जा सकता है 

Pubg में Weapon Master बनने के टिप्स

1 – वेपन मास्टर टाइटल लेने के ये सारे मिशन ( Mission ) आपको एक ही क्लासिक मैच ( Classic Match ) में पुरे करने है

2 – मिशन करते वक्त आप कम से कम प्लैटिनम टियर ( Platinum Tier ) या उससे ऊपर होने चाहिए 

3 – यह मिशन आप सिर्फ एशिया सर्वर ( Asia Server ) में ही पूरा कर सकते है यदि आप दूसरे सर्वर में करते है तो वो काउंट नहीं होगा 

4 – ये टाइटल लेने के लिए आप अपने दोस्तों की मदद ले सकते है जिससे की आप आसानी से सारे मिशन कर पाए 

5 – मिशन पुरे करते वक्त आप ज्यादा हाई टियर ( High Tier ) जैसे Ace और Conqueror में न खेले क्यूंकि उसमे आपको मुश्किल होगी 

आप इन टिप्स को फॉलो करके आसानी से Weapon Master Title ले पाएंगे, यदि आपको फिर भी कोई परेशानी है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपको रिप्लाई अवश्य करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

GAMING MEDIA APP

डेली गेमिंग न्यूज़ हिंदी में पाए
10+ गेम्स में ESPORTS करियर शुरू करे
Quiz खेले और दोस्तों के साथ Prank करे
Amazon पर 50 प्रतिशत तक save करे
Previous
Next

APP 1 सेकंड में डाउनलोड हो जायेगा